Sunday, May 28, 2023
featuredदुनियादेश

डोनाल्ड ट्रंप ने विधानसभा चुनावों में जीत के लिए PM मोदी को दी बधाई

SI News Today

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विधानसभा चनावों में भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. ट्रंप ने सोमवार रात फोन पर पीएम मोदी से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

ह्वाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने मीडिया को बताया कि ट्रंप ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी.

गौरतलब है कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में से पंजाब को छोड़ चार राज्यों में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है.

इन चारों राज्यों में भाजपा की सबसे बड़ी जीत यूपी में हुई जहां उसने 15 साल के बाद सत्ता में वापसी की. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया. उत्तराखंड में कांग्रेस की भारी हार हुई और भाजपा ने सरकार बनाई. वहीं गोवा और मणिपुर में छोटे दलों के सहयोग से भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो गई.

SI News Today

Leave a Reply