Tuesday, November 28, 2023
featuredदुनियादेश

दक्षिण सूडान में अगवा किए गए दो भारतीय रिहा, सुषमा ने जाहिर की खुशी

SI News Today

दक्षिण सूडान में अगवा किए गए दो भारतीयों को आज रिहा कर दिया गया। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे ये बताने में बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय नागरिक मिधुन और एडवर्ड को रिहा करा लिया गया है।

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि इसके लिए मैं सूडान में भारतीय राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना करती हूं।

आपको बता दें कि रिहा किए गए दोनों भारतीय मिधुन गणेश और एडवर्ड एम्ब्रोस भारतीय पेट्रोलियम में इंजीनियर हैं। उन्हें विद्रोहियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक अयाज हुसैन जमाली के साथ अगवा कर लिया था। भारत और पाकिस्तान सरकार के आग्रह के बाद सूडान और इथियोपिया सरकारों ने मिलकर तीनों तेल कर्मियों की रिहाई के लिए प्रयास किए।

SI News Today

Leave a Reply