Thursday, March 27, 2025
featuredदुनियादेश

दलाई लामा ने खूबसूरत त्वचा का राज बताया

SI News Today

तिब्बतियों के सर्वोच्च धार्मिक गुरू दलाई लामा ने आज अपनी खूबसूरत त्वचा का राज उजागर करते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण मन की शांति है।

गुवाहाटी विश्वविद्यालय में आज एनसिएंट इंडियन नालेज इन माडर्न टाइम्स पर आयोजित एक व्याख्यान में जब एक महिला एंकर ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं की ओर से दलाई लामा से खूबसूरत त्वचा का राज पूछा तो उन्होंने कहा कई अवसरों पर लोग मुझे बताते हैं कि 80 वर्ष से अधिक की आयु होने के बावजूद मेरी उम्र 70 व्यक्ति के जैसी प्रतीत होती है और इसका राज क्या है, तो मैं कहता हूँ कि यह एक रहस्य है जो मैं किसी को जाहिर नहीं करूँगा।

इस बात के बाद वहां मौजूद अतिथियों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई । दलाई लामा ने कहासबसे अहम मन की शांति है और बाहरी खूबसूरती के बजाए आंतरिक सुंदरता मायने रखती है।

उन्होंने महिलाओं से समाज में सकारात्मक भूमिका निभान का आह्वान करते कहा कि मानव के प्रति करूणा के लिए उन्हें और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। दलाई लामा ने कहा मेरी पहली शिक्षक कोई और नहीं बल्कि मेरी माता थी और जैविक रूप से महिलाएं बहुत मजबूत होती हैं।

SI News Today

Leave a Reply