Tuesday, February 11, 2025
featuredदुनिया

नेपाल के जजारकोट में हुई बस दुर्घटना,25 लोगों की हुई मौत

SI News Today

नेपाल के जजारकोट जिले में गुरुवार को हुई एक भीषण बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत होने और 41 यात्रियों के घायल होने का मामला सामने आया है.दुर्घटना बोहरा गाम के धंगारेदंडा नामक स्थान पर चिंचू-जजारकोट रोड सेक्शन के पास हुई. घायल लोगों का इलाज जाजरकोट जिला अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस क्र. Na 3 Kha 2279 खालंगा से खारा की ओर जा रही थी. बीते दोपहर यह दुर्घटना बोहरा गाम के धंगारेदंडा नामक जगह पर चिंचू-जजारकोट रोड सेक्शन के पास हुई.बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. बता दें कि जहां यह दुर्घटना हुई वह स्थान खालंगा से 5 किलोमीटर दूर है.यह दुर्घटना संभवत: बस की तेज गति के कारण होना बताया जा रहा है.

इस बारे में डीएसपी भाबेश रिमल ने बताया कि मौके पर भेजे गए पुलिसकर्मियों ने दर्जनभर शव वहां से निकाले हैं. अभी भी कई लोगों के शवों की पहचान नहीं की जा सकी है. यहां राहत और बचाव कार्य में नेपाली सेना और पुलिस दोनों लगे हुए हैं. डीएसपी के अनुसार यह दुर्घटना संभवत: बस की तेज स्पीड के कारण हुई है.

SI News Today

Leave a Reply