Friday, March 28, 2025
featuredदुनियादेश

पाकिस्तान ने गलती से बार्डर पार कर गए भारतीय को भेजा वापस

SI News Today

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में सीमा पार कर यहां आ गए एक भारतीय नागरिक को आज ‘मानवीय आधार’पर बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया.

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम भूलवश सीमा पार कर पाकिस्तानी हिस्से में चला गया था. उसे पुखलियां सेक्टर में सीमा के पास पकड़ा गया था.

बयान कहता है ‘आज पाकिस्तानी रेंजरों ने उसे मानवीय आधार पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया.’उसे वाघा सीमा पर बीएसएफ को सौंपा गया.

एक सूत्र ने बताया कि राम से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने पूछताछ की लेकिन यह साबित नहीं हुआ कि वह जासूस है. इस बात की पुष्टि होने के बाद उसे एजेंसी ने वापस भेजने का फैसला किया कि उसने अनजाने में सीमा पार की थी.

 

SI News Today

Leave a Reply