पाकिस्तान ने एक बार कश्मीर का राग अलापा है. भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने गुरुवार को पाकिस्तान दिवस पर कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबध चाहता है और सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है.
अब्दुल बासित ने कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठाने वाले पक्षों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि आज़ादी लीग ने कश्मीर की आजादी के लिए जो संघर्ष किया है, वह खाली नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि अब्दुल बासित समय-समय पर ऐसे बयान देते रहते हैं. 23 मार्च को पाकिस्तान में पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. 23 मार्च 1940 में लाहौर रिसोल्यूलेशन पास हुआ था.