Saturday, March 25, 2023
featuredदुनिया

पाक पीएम नवाज और कुलसूम ने कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह

SI News Today

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी पत्नी कुलसूम ने रविवार को अपनी शादी की 46वीं सालगिरह मनाई। उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इस मौके की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी की सालगिरह का कार्यक्रम उनकी मां के घर पर मनाया गया। उन्होंने शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा कि अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ जोड़ी को 46वीं सालगिरह की शुभकामनाएं।

नवाज की बेटी ने लिखा, ‘इस दुनिया में कुछ भी परफेक्ट नहीं है, लेकिन आप दोनों पूरी तरह से परफेक्ट हैं। मुझे उम्मीद है कि दोनों के बीच सहयोग और सहकारिता पूरी जिंदगी जारी रहेगी।’

मरियम शरीफ ने दोनों की केक काटते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सभी प्रेम कहानियां सुंदर होती हैं, लेकिन आप दोनों की लव स्टोरी मेरी पसंदीदा है। शरीफ के परिवार के सदस्यों, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं।

SI News Today

Leave a Reply