Tuesday, January 21, 2025
featuredदुनिया

पॉप शो के दौरान ब्लास्ट, 22 लोग मरे

SI News Today

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक संगीत शो के बाद हुए बम धमाकों में 22 लोगों की मौत हो गई है और 59 से अधिक लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। पॉप गायिका एरियान ग्रांड एक कंसर्ट में गाना गा रहे थे जिसके बाद ये धमाका हुए। धमाकों के बाद पुलिस ने मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर दुख जताया है। पीएम ने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। मृतकों के परिवार के प्रति हम संवेदना जताते हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानकर चल रही है। जिस जगह पर ये धमाके हुए वहां करीब 21 हजार लोगों की क्षमता है। धमाके बाद वहां अफरा-तफरी का महौल बन गया। कई घायलों ने छर्रों से घायल होने की बात कही है। धमाकों के बाद मैनचेस्टर में आपात सेवा शुरू कर दी हैं। विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply