फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और मोदी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में मिली जीत के लिए बधाई दी।
मुलाकात के दौरान सरकोजी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चीन को भी आतंकवाद के बारे में अपना नजरिया साफ करना चाहिए।
सरकोजी ने कहा कि वह गठजोड़ में विश्वास करते हैं और हमेशा से यह चाहते थे कि भारत और फ्रांस के बीच एक सामरिक गठजोड़ कायम हो।
सरकोजी ने यह भी कहा की भारत और पाकिस्तान में से मुझे चुनना हो तो मैं हमेशा कहता रहा हूं कि भारत को प्राथमिकता देनी चाहिए, भारत एक लोकतंत्र है और लोकतंत्र में उन सभी लोगों को न्याय के कठघरे तक लाना चाहिए जो इसकी जमीन पर आतंकी हमले करते है।