फ्रांस के लिले शहर में मेट्रो स्टेशन स्टॉप के पास खड़े लोगों पर अचानक एक हमलावर ने गोलियां चला दीं। आतंकी हमले के शक की वजह से इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर तुरंत एंटी टेररिज्म पुलिस पहुंची। इस हमले में कम से कम तीन घायल हैं। हमलावर को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
फ्रांस का लिले शहर बेल्जियम की सीमा के पास है जहां शूटिंग की यह घटना हुई है। एक लोकल न्यूजपेपर के अनुसार, इस घटना में एक 14 साल के लड़के को पैर में जबकि दूसरे आदमी के गर्दन में गोली लगी है। एक अन्य के पैर में गोली लगी है। यह हमला किसने किया और क्यों किया, इस बारे में अभी कुछ भी मालूम नहीं है।
हमले की खबर मिलते ही सबसे पहले घटनास्थल पर फ्रांस की एंटी टेररिज्म पुलिस पहुंच गई। फ्रांस में इससे पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं जिस वजह से पुलिस इस घटना के बाद अलर्ट है और बंदूकधारी हमलावर की तलाश की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।