Saturday, November 30, 2024
featuredदुनियादेश

बतौर अल्पसंख्यक आपको अपनी मौजूदगी का अहसास कराना पड़ता है, सोनू निगम के अजान विवाद पर बोले सैफ अली खान-

SI News Today

सैफ अली खान के मुताबिक एक अल्पसंख्यक होने के नाते आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपकी मौजूदगी का एहसास करें यहीं नहीं वे आपकी उपस्थिति को स्वीकार भी करें। सैफ ने कहा कि अगर इस हालत में कोई भी अजान की आवाज को कम करने को कहता है तो इससे कुछ लोगों का उग्र हो जाना स्वभाविक है।

सैफ अली खान और उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर पिछले साल तब विवादों में आ गये थे जब उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम तैमूर रख दिया था। सैफ-करीना के इस फैसले पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। बता दें कि तैमूर लंग को भारत में आक्रमणकारी शासक माना जाता है। तैमूर लंग ने दिल्ली में मार-काट मचाई थी और यहां काफी खून बहाया था। तैमूर ने दिल्ली को कई दिनों तक लूटा था। जब सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो हिन्दू संगठनों उनके इस फैसले का विरोध किया और सैफ-करीना से अपने बच्चे का नाम बदलने की अपील की।

SI News Today

Leave a Reply