बांग्लादेश में एक सुरक्षा चौकी पर विस्फोटकों के साथ मोटरसाइकिल पर आया एक आतंकवादी पुलिस की कार्रवाई में मारा गया जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
बांग्लादेश के आतंकवाद विरोधी त्वरित कार्रवाई बल (आरएबी) ने कहा कि जब जांच चौकी में मोटरसाइकिल सवार ने घुसने की कोशिश की तो आरएबी के अधिकारियों ने उस पर गोली चला दी। आरएबी की कानूनी और मीडिया इकाई के प्रमुख मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि,व्यक्ति के शरीर पर विस्फोटक बंधे हुए थे।
ढाका हवाई अड्डे के निकट कल एक जांच चौकी के पास हुए आत्मघाती हमले में एक आतंकवादी को उड़ाने के बाद सभी हवाईअड्डों और जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गत वर्ष जुलाई में ढाका में एक कैफे पर हमले में बंदूकधारियों ने 22 लोगों को मार डाला था जिनमें अधिकांश विदेशी थे।