Wednesday, July 24, 2024
featuredदिल्लीदुनिया

मैटिस का भारत दौरा आज से, अमर जवान ज्योति जाएंगे…

SI News Today

नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेम्स मैटिस के साथ बातचीत करेंगी. इस दौरान द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री 27 सितंबर के अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद कैबिनेट स्तर के किसी व्यक्ति की पहली भारत यात्रा हो रही है. बातचीत से पहले मैटिस इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करेंगे और साऊथ ब्लॉक के लॉन में सेना के तीनों अंगों की ओर से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.

सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में नई संस्थागत व्यवस्थाओं को भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के दर्जे तक ले जान पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. इस बातचीत के दौरान संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने और हाईटेक रक्षा उपकरण की बिक्री पर भी जोर दिया जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि मैटिस इस संदर्भ में भी चर्चा कर सकते हैं कि भारत को प्रमुख रक्षा साझेदार का दर्जा दिए जाने को लेकर कैसे आगे बढ़ा जा सकता है. मैटिस और सीतारमण अमेरिका की नई अफगान नीति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमकता के बीच क्षेत्र के घटनाक्रमों पर चर्चा कर सकते हैं.

ट्रंप ने अफगान नीति का एलान करते समय भारत से कहा था कि वह अफगानिस्तान में मदद के लिए अधिक योगदान दे. मैटिस की भारत यात्रा के दौरान किसी विशेष रक्षा सौदे की घोषणा नहीं होने की संभावना है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत एफ-16 और एफ-18ए विमानों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

SI News Today

Leave a Reply