Saturday, July 27, 2024
featuredदुनिया

यहां घर की छत पर है सड़क, पार्किंग और दुकानें

SI News Today

इन दिनों चाईनीज सोशल मीडिया में एक रोड चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस रोड के चर्चा में होने की वजह इसका पांच मंजिला इमारत के ऊपर होना है। खबर के अनुसार यह रोड चीन के चौंगकिंग में है जहां एक इमारत के ऊपर यह रोड बना है। रोड की सबसे खास बात इसका दो साइड का होना है। यहां पेड़ भी लगाए गए हैं। यहां गलियां हैं। दुकानें हैं। रोड पूरी इमारत के चारों तरफ बना है जोकि मुख्य सड़क से मिला हुआ है। चर्चा का विषय बने इस रोड का वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया है। जिसमें सड़क पर कई गाड़ियां खड़ी हुई नजर आ रही हैं। साथ कई पेड़ भी नजर आ रहे हैं। इमारत की पांचवी मंजिल बनी इस सड़क के एक तरफ 20 से 25 दुकाने भी नजर आ रही हैं। जहां खाने-पीने से लेकर हर तरह की सुविधाएं हैं। इमारत के आसपास ऊंचे पहाड़ों को साफ देखा जा सकता है।

खबर के अनुसार चौंगकिंग शहर की आबादी करीब 85 लाख हैं। यह शहर आमतौर पर असमान्य कारणों की वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। यह शहर पैदल यात्री फ्लाईओवर के खासा मशहूर है जिसकी ऊंचाई 13 मंजिल के बराबर है। वीडियो यूट्यूब पर 22 जून (2017) को अपलोड किया गया है जिसे अबतक हजारों लोग देख चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply