Saturday, July 27, 2024
featuredदुनिया

रोज फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स, जानिए…

SI News Today

दुनिया में एक से बढ़कर एक अनोखी बातें मौजूद हैं। उन्हीं में से आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिसका ऑफिस जाने का तरीका ही अनोखा है। या यूं कहे कि शायद ही इस शख्स के अलावा कोई ऐसे ऑफिस जाता होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्या कोई ऑफिस आने-जाने के लिए 1 लाख 50 हजार से ज्यादा रुपए खर्च कर सकता होगा। जी हां, जहां कुछ लोग अपनी पूरी लाइफ में प्लेन में एक बार बैठने का सपना देखते हैं उसी दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है जो रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए प्लेन का इस्तेमाल करता है। आइए बताते हैं इस शख्स के बारे में कुछ रोचक बातें।

हम बात कर रहे हैं लॉस एंजिलिस में रहने वाले कर्ट वॉन बडिन्स्की के बारे में, जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और एक टेक कंपनी के को-फाउंडर हैं। कर्ट वोन बडिन्स्की का ऑफिस सैन फ्रांसिस्को में है। कर्ट रोजाना बॉब होप बरबैंक एयरपोर्ट से ऑर्कलैंड के लिए फ्लाइट लेते हैं। कर्ट को ऑफिस जाने और आने में 6 घंटे का वक्त लगता है।

फ्लाइट के किराए के तौर पर उन्हें हर महीने 2,300 डोलर खर्च करने होते हैं, क्योंकि सिंगल-इंजिन टर्बोप्रोप एयरप्लेन की सर्विस उन्होंने ले रखी है। इस सर्विस में वे इतने में अनलिमिटेड ट्रैवल कर सकते हैं। लेकिन कर्ट को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही ऑफिस जाना होता है।

कर्ट सुबह 5.30 बजे जागते हैं और कार ड्राइव कर बॉब होप बरबैंक एयरपोर्ट से अपने ऑफिस के लिए फ्लाइट लेते हैं। 8.30 बजे ऑफिस पहुंचने पर कर्ट वहां से 5 बजे फ्री होते हैं और रात 9 बजे तक वापस घर पहुंचते हैं। 6 घंटे प्लेन में समय बिताने वाले कर्ट उस समय को भी जाया नहीं जाने देते वो प्लेन में भी काम करते हैं और जब वो किसी को बताते हैं कि वो रोजाना लॉस एंजिलिस से ऑफिस आते हैं तो लोग चौंक जाते हैं। बता दें कि कर्ट को फ्लाइट लेने के दौरान सामान्य सुरक्षा जांच से भी नहीं गुजरना होता है और उन्हें पार्किंग से सीधे प्लेन में जाने की इजाजत दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply