Friday, November 8, 2024
featuredदुनियादेश

लगभग 1.47 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

SI News Today

मुंबई सीमा शुल्क विभाग की हवाई आसूचना इकाई एआईयू ने एक दक्षिण अफ्रीकी महिला को हिरासत में लिया जो इथियोपिया के लिए उड़ान भरने ही वाली थी। महिला के पास से 1.47 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया।

एआईयू अधिकारियों ने कहा कि उनको नार्कोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो एनसीबी से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने महिला को रोका। उसकी पहचान वानेस्सा डि कॉक के रूप में हुई है, जिसके पास दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट है।

एक एआईयू अधिकारी ने बताया कि तलाशी लेने पर महिला के पास से 4.9 किलोग्राम मेथाक्लोन जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए महिला को एनसीबी को सौंप दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply