Wednesday, July 24, 2024
featuredदुनियादेश

सबसे लंबी पूंछ वाला कुत्ता, दिखने में लगता है लोमड़ी

SI News Today

आपने कुत्ते कई देखे होंगे। ब्रीड्स और साइज भी देखे होंगे, लेकिन क्या कभी उनकी पूंछ पर गौर किया है। क्या कभी दुनिया में सबसे लंबी पूंछ वाला कुत्ता देखा है। अगर नहीं, तो आज हम आपकी मुलाकात उसी से कराएंगे। दिखने में यह कुत्ता नहीं, बल्कि लोमड़ी लगता है। पहली दफा आप भी इसे देख धोखा खा सकते हैं।

नाम है इनका कियॉन। बेल्जियम के वेस्टरलो में एल्सी लूडट्स के पास यह रहते हैं। मालिक एल्सी बताते हैं कि कियॉन का मतलब निडर योद्धा होता है, लेकिन उनके मालिक बताते हैं कि वह काफी शांत स्वभाव का है। अब आती है रिकॉर्ड की बात। इस कुत्ते की पूंछ 76.8 सेंटीमीटर लंबी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इसी प्रजाति के एक दूसरे कुत्ते का नाम था, जिसकी पूंछ 4.5 सेंटीमीटर लंबी थी।

एल्सी ने कियॉन की लंबी पूंछ देख गिनीज रिकॉर्ड टीम को अप्रोच किया। फिर टीम कियॉन और उनके मालिक के परिवार के पास पहुंची। यहां उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद कियॉन के नाम का सर्टिफिकेट और फोटोशूट कराकर उन्हें सौंपा।

SI News Today

Leave a Reply