Tuesday, December 3, 2024
featuredदुनिया

सीरिया में आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत

SI News Today

सीरिया में गृहयुद्ध सातवें साल में प्रवेश कर गया जबकि राजधानी दमिश्क में एक अदालत भवन और एक रेस्त्रां पर आत्मघाती हमले में बुधवार (15 मार्च) को कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और अन्य अनेक घायल हो गए. फिलहाल किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक हफ्ते के अंदर यह राजधानी में हमलों की दूसरी घटना है. शनिवार को दो बम धमाकों में 74 लोगों की मौत हो गई थी.

पहला हमला भीड़-भाड़ वाले हमीदिया मार्केट के निकट स्थित जस्टिस पैलेस पर हुआ. दूसरा हमला रबवे इलाके के एक रेस्त्रां पर हुआ जिसमें अनेक लोग हताहत हुए. हताहतों में ज्यादातर औरतें और बच्चे हैं. पहला हमला उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर दमिश्क के मध्य में अदालत भवन में प्रवेश करने दौडा। जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा दिया.

एक स्थानीय अभियोजक ने सरकारी टेलीविजन को बताया, ‘‘आतंकवादियों ने भीड़भाड़ वाले वक्त पर असैनिकों को निशाना बनाया.’’ अभियोजक ने बताया, ‘‘आत्मघाती हमलावर ने घुसने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह अंदर की तरफ दौड़ा और खुद को विस्फोट से उड़ा लिया.’’

अदालत भवन पर हमले के वक्त भवन में मौजूद सीरिया के अटार्नी जनरल अहमद अल-सैयद ने सरकारी टीवी की रिपोर्ट की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 45 अन्य घायल हो गए. दूसरा विस्फोट थोड़ी ही देर बाद रबवे इलाके में हुआ. इखबारिया टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुरक्षा एजेंट हमलावर का पीछा कर रहे थे. तभी वह रेस्त्रां में घुस गया और खुद को उड़ा दिया.

SI News Today

Leave a Reply