अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तीन अप्रैल को व्हाइट हाउस में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह-अल-सीसी से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार दोनों नेता इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को पराजित करने के अलावा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों के बारे में चर्चा करेंगे।