Saturday, May 18, 2024
featuredदुनियादेश

गोल्ड बनी सऊदी अरब में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म

SI News Today

Gold is the first ever Bollywood movie to release in Saudi Arabia.

     

15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हुई बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की कहानी 1948 की हैं जब पहली बार भारत एक आज़ाद देश के तौर पर Olympics में भाग लेकर अंग्रेज़ो को उन्ही के ज़मीन पर हराया था . इस फिल्म के जरिये अक्षय कुमार की फिल्म में 70 साल पहले की उसी जीत को याद करने की कोशिश की है. इस फिल्म ने पहले ही दिन ही 27 करोड़ की कमाई करते हुए लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. वही देखते ही देखते कब फिल्म 100 करोड़ की क्लब में कब अपनी जगह बना ली पता ही नहीं चला.
पुरे देश में अबतक इसकी 2500 स्क्रीन रिलीज़ की गई हैं.

अक्षय कुमार की गोल्ड देश ही नहीं विदेश में भी पहचान बना रही है. इस फिल्म को सऊदी अरब में रिलीज किया गया है जिसके चलते ये बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है जिसे सऊदी थिएटर में जगह मिली है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर देते हुए लिखा कि भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को पहली बार सऊदी अरब में दिखाया जाएगा. मुझे ये शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘गोल्ड’ किंगडम ऑफ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है.

 

SI News Today

Leave a Reply