Friday, May 17, 2024
featuredदुनियादेश

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे अपनी पत्नी के संग तिरुमला के वेकेंटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे

SI News Today

Sri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe with his wife visited Venkateswara Temple in Tirumala

#SriLanka #PrimeMinister #RanilWickramesinghe #wife #VenkateswaraTemple #Visit #India #Tirumala #Temple #Prayers

आज सुबह श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे अपनी पत्नी के साथ तिरुमला स्थित प्रसिद्ध भगवान वेकेंटेश्वर मंदिर पहुंचे. जहाँ दोनों ने पूजा-अर्चना की. मंदिर के अधिकारी की माने तो प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पारंपरिक पोशाक धारण की हुई थी. वही इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मैत्रेयी और कुछ श्रीलंकाई अधिकारी मौजूद थे. वही प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे और उनकी पत्नी का स्वागत पारपंरिक तरीके से किया गया था. जिसे मंदिर के पुजारियों और अधिकारियों ने किया था. विक्रमसिंघे का प्रधानमंत्री के रूप में यह तीसरी यात्रा है. वह यहां इससे पहले 2002 और 2016 में आए थे.

बता दें की विक्रसिंघे आध्यात्मिक दौरे पर 20 घंटे के लिए कल चेन्नई से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आए हैं.हालांकि उनकी यात्रा को देख के कॉफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

 

SI News Today

Leave a Reply