Thursday, November 28, 2024
18+कामसूत्र

सेक्स सम्बन्धो ज्यादा प्रभावी बना देंगे आपके किचन में मौजूद ये Foods

SI News Today

सेक्स लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस तरह की ज़िन्दगी आज के ज़माने के लोग जी रहे है. उस लिहाज़ से इन परेशानियों में और भी वृद्धि हुई है. हालाँकि आपके किचन में मौजूद कुछ Foods की मदद से इन सेक्स समस्याओ से निजात पाया जा सकता है.

– किचन में मौजूद इलायची सेक्स लाइफ के लिए काफी फायदेमंद है. यह शारीरिक दुर्बलता दूर करने के साथ ही नपुंसकता से भी दूर रखता है.

– रात को खाने के बाद या चाय के साथ अदरक खाये. इससे सेक्स के दौरान उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है.

– आपके किचन में मौजूद लहसुन रक्त संचार को बढ़ाता है. जिससे सेक्स सहमत बढ़ने के साथ ही यौनइच्छा में भी इजाफा होता है.

– मिर्ची खाने में जितनी तीखी होती है यह उतनी ही लाभदायक भी रहती है. यह सेक्स के दौरान उत्तेजना भी पैदा करती है. जिस वजह से यौनइच्छा में काफी इजाफा होता है.

SI News Today

Leave a Reply