Tuesday, April 30, 2024
featuredदेश

कांग्रेस के 44 विधायक मीडिया के सामने आए

SI News Today

बेंगलुरु के एक रिसोर्ट में ठहरे कांग्रेस के 44 विधायक मीडिया के सामने आए हैं। इन विधायकों को सामने लेकर आए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे विधायक गुजरात में सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए उन्हें लेकर बेंगलुरु आना पड़ा। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात से कांग्रेस का सफाया करना चाहती है, और हमलोग इसके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के 22 और विधायकों को तोड़ने के पक्ष में थी ताकि राज्यसभा चुनाव में हमारी संख्या इतनी कम हो जाए कि हमारा कैंडिडेट हार जाए। कांग्रेस के 44 विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे विधायकों से पूछिए उन्हें कैसे धमकाया जा रहा था? तो किसी को लालच दिया जा रहा था और 15 करोड़ रुपये ऑफर किये जा रहे थे।

शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि हमारे 7 और विधायक भी हमसे संपर्क में हैं। उनकी अंतरात्मा जाग उठी है और वे कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहते हैं। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हम उनसे अपील करते हैं कि लोगों के बहकावे में ना आए और अपनी प्रतबद्धता कांग्रेस से खत्म नहीं करे। उन्होंने कहा कि हमारे पास राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए पूरी संख्या है और हमें बेंगलुरु में ठहरने की एक पल की भी जरूरत नहीं है, अगर हमारे विधायकों को धमकी नहीं मिलती है तो हम तुरंत लौट जाएंगे। उन्होंने बीजेपी के इस आरोप को खारिज किया कि, विधायकों को यहां बंधक बनाकर रखा गया है। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के विधायक सुरक्षित नहीं है, विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी डरी हुई है और कांग्रेस को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि हरेन पांड्या आरएसएस और बीजेपी के आदमी होने के बावजूद अपनी आवाज उठाने के लिए मारे गये लेकिन हम तो कांग्रेस के हैं और यहां सुरक्षित नहीं है।

SI News Today

Leave a Reply