फिल्म ‘पद्मावति’ को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजक्ट माना जा रहा है. इस फिल्म में दीपिका पादुकण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर नजर आएंगे. ‘पद्मावति’ को इसी साल नवंबर में 17 तारीख को रिलीज किया जाना था लेकिन अब ये फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी.
खबर है कि ‘पद्मावति’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी. दरअसल फिल्म के स्पेशल इफेक्ट पर अभी काफी काम होना बाकी है इसलिए इसे इसी साल रिलीज करना नामुमकिन है.
फिल्म में बड़े पैमाने पर युद्ध के दृश्य फिल्माए जाने हैं जिसमें वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल होगा और इस तकनीक के जरिए फिल्म शूट करने में काफी वक्त लगता है. दूसरी वजह ये है कि फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है ऐसे में निर्माता चाहते हैं कि फिल्म में कोई कमी ना रह जाए और पद्मावति अच्छा खासा मुनाफा कमा पाए.
अगर फिल्म को जल्दबाजी में रिलीज करने की कोशिश की गई तो नुकसान हो सकता है इसलिए फिल्म में स्पेशल इफेक्ट के काम को तसल्लीबख्श तरीके से करने के लिए इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.