Sunday, January 12, 2025
featured

मास्टर ब्लास्टर सचिन बनें महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

SI News Today

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड होने वाले महिला विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर होंगे।

आईसीसी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को आगामी महिला विश्व कप 2017 के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करना हमारे लिए गर्व की बात है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी महिलाओं के इस बड़े टूर्नामेंट के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 21 दिनों में चलने वाले इस टूर्नामेंट में 28 मुकाबले खेले जाएंगे। आईसीसी महिला विश्वकप के उद्घाटन मुकाबले में 24 जून को डर्बी के काउंटी ग्राउंड पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा।

भारत दो जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाईवोल्टेज मुकाबला खेलेगा। भारतीय टीम इसके अलावा टांटन में वेस्टइंडीज, ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और लीसेस्टर में दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलेगी। श्रीलंका में विश्वकप क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतकर भारतीय टीम ने मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाई थी।

SI News Today

Leave a Reply