Tuesday, November 5, 2024
featured

रिलीज हुआ तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर

SI News Today

अभिनेत्री तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी पन्नू एक्शन अवतार में नजर आएंगी. ट्रेलर देख अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पूरी फिल्म तापसी पन्नू के इर्द-गिर्द रहने वाली है.

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी फिल्म का नया ट्रेलर ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि यह फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है. फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी. गौरतलब है कि फिल्म ‘बेबी’ में एक्टिंग के लिए तापसी की तारीफ की गई थी.

‘नाम शबाना’ के निर्माता ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज पांडे हैं. फिल्म की शूटिंग मलेशिया में हुई है. इसके साथ सिटी सेंटर सहित पेट्रोनास टावर और कुआलालंपुर के प्रसिद्ध जगहों में भी इसकी शूटिंग की गई.

‘नाम शबाना’ में अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी और दक्षिण फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज मेन रोल में हैं.

SI News Today

Leave a Reply