Tuesday, January 21, 2025
featured

सलमान का भांजा आहिल हुआ 1 साल का, KHAN खानदान पहुंचा मालदीव

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने के बेटे आहिल एक साल के हो गए हैं। आहिल का जन्मदिन मनाने खान खानदान मालदीव पहुंचा है। मालदीव की तस्वीरें मलाइका और अर्पिता के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की गई हैं।

हालांकि सलमान मालदीव की तस्वीरों में नहीं दिखे, लेकिन कहा जा रहा है कि वो ‘ऑस्ट्रिया’ से मालदीव पहुंचेगे। सलमान ‘ऑस्ट्रिया’ में ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं। अर्पिता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, वह अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पहले कई बार भांजे आहिल के साथ खेलते हुए सलमान की तस्वीरें शेयर की जा चुकी हैं।

बता दें कि आहिल, अर्पिता का पहला बच्चा है। सलमान के परिवार ने अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में एक भव्य समारोह में की थी।

SI News Today

Leave a Reply