Tuesday, May 21, 2024
featured

यूपी पुलिस ने वीरेंद्र सहवाग को दी नसीहत, ये है वजह…

SI News Today

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग कानपुर में हैं। कानपुर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। सहवाग इस मैच के कमेंटेटर हैं। अपने मजाकिया ट्वीट्स के कारण सहवाग हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को दर्जी कह कर उनकी चुटकी ली थी। अब कानपुर पहुंचे वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि यूपी पुलिस की तरफ से उन्हें नसीहत मिल गई। दरअसल हुआ ये कि सहवाग ने लोगों से कानपुरिया स्टाइल में बकैती शेयर करने की बात करते हुए ट्वीट किया। वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- मैं कानपुर पहुंच चुका हूं लेकिन कानुपरिया बकैती के बारे में जितना सुना था उतना देखने को नहीं मिला अभी तक। इस ट्वीट में सहवाग ने लोगों से कहा कि आप लोग अपनी कानपुरिया बकैती शेयर कीजिए वो भी कानपुरिया स्टाइल में है।

वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस में एडिशनल एसपी रैंक के एक अधिकारी ने उन्हें सलाह दे डाली। राहुल श्रीवास्तव नाम के यूपी पुलिस के इस जनसंपर्क अधिकारी ने सहवाग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें सलाह दे डाली कि किसी भी तरह की बकैती के केस में आप 100 नंबर डायल कर सकते हैं या फिर ट्विटर पर यूपी पुलिस को सूचित कर सकते हैं। राहुल श्रीवास्तव का ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि कानुपर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply