Friday, May 17, 2024
featuredमहाराष्ट्र

दाऊद इब्राहिम का करीबी दुबई निर्वासित फारूक टकला लाया गया मुंबई, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और हमलों में सहयोगी रहे फारूक टकला को गुरुवार सुबह मुंबई लाया गया है। दुबई से निर्वासित किए जाने के बाद टकला को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 1996 से भारत लाया गया। टकला के खिलाफ साल 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। वह 1993 ब्लास्ट के बाद से ही भारत से फरार हो गया था। उसे फिलहाल मुंबई स्थित सीबीआई ऑफिस में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर तक उसे टाडा (टेररिस्ट एंड डिसरप्टिव एक्टिविटी (प्रिवेंशन) एक्ट) कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

इस मामले पर एनसीपी नेता और वरिष्ठ क्रिमिनल वकील मजीद मेमन ने कहा, ‘वह लौट आया है, इससे यह प्रदर्शित होता है कि वह ट्रायल देने के लिए तैयार है। उसे निश्चित रूप से हिरासत में भेज दिया जाएगा। जमानत मिलने का तो कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। उसे फिलहाल जेल में ही रखा जाएगा।’ फारूक टकला के मामले पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी सफलता है। वह मुंबई 1993 हमलों में भी शामिल था। यह डी-गैंग के लिए बहुत बड़ा झटका है।’ बता दें कि मुंबई में साल 1993 में लगातार 13 बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं 713 लोग घायल हुए थे। करीब 27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का नुकसान भी हुआ था।

SI News Today

Leave a Reply