Saturday, February 8, 2025
featuredदेश

नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया

SI News Today

नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली बराक मिसाइल प्रणाली का अपने विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से पहला सफल परीक्षण किया है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि अरब सागर में किए गए परीक्षण में मिसाइल से कम ऊंचाई पर उच्च गति से उड़ान भर रही एक वस्तु को निशाना बनाया गया। लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया गया।

पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा के ऑपरेशन रेडीनेस इंसपेक्शन के तहत 21 से 23 मार्च के बीच यह लक्ष्य भेदन किया गया। अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने हवा में रोकने की काबिलियत और सुरक्षा क्षमताओं में बढोत्तरी के मामले में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

SI News Today

Leave a Reply