Tuesday, December 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

अपर्णा यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोडऩे की अखिलेश यादव से की मांग

SI News Today

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की पारिवारिक कलह अभी भी पूरी तरह से खत्म हो नही हुई है। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर घमासान हो रहा है। इसी बीच यादव परिवार की छोटी बहू तथा लखनऊ के कैंट क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रहीं अपर्णा यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: सपा संरक्षक मुलायम ने कहा, अखिलेश को सीएम बनाकर की बड़ी गलती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के एक धड़े ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मुलायम सिंह को सौंपे जाने की मांग की है। इसी बीच यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर बयान दिया है। यह बयान बेहद ही हैरान करने वाला है।

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव ने बनाया समाजवादी सेक्युलर मोर्चा, मुलायम होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने एक निजी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू में कहा कि क्षेत्रीय पार्टियाँ हिटलर जैसी होती हैं। अपर्णा यादव ने इंटरव्यू में आगे समाजवादी पार्टी को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तो हर जगह अपने वादे पूरे करने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने इशारों में शिवपाल सिंह यादव को कहा, आस्तीन का सांप

अब उनको अपने वादे के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को छोड़ देना चाहिए। इस पद पर सभी को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को बैठाना चाहिए।

SI News Today

Leave a Reply