70 thousand robbed of money from bank.
#Sultanpur #SultanpurPolice #CrimeNews #LootGang #LootedMoney
सुल्तानपुर।
गुरुवार को बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति को नगर कोतवाली के पीछे अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर कला गाँव के रहने वाले रियायत गुरुवार की सुबह स्टेटबैंक की मुख्य शाखा बसअड्डे से किसी काम के लिए 70 हजार निकाल कर कोतवाली के पीछे से कलेक्ट्रेट जा रहे थे। जैसे ही कोतवाली के पीछे पुलियापर पँहुचे पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने घेर कर रुपया छीन लिया आपस मे छीना झपटी देख आसपास के लोगो ने गुहार लगाई तो लुटेरे अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर GIC के पीछे से फरार हो गए।
लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया आनन फानन में नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे और घटना के बाबत आसपास पूछताछ करते हुए उच्च अधिकारियो को घटना के बाबत जानकारी दी। घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायन व सीओ नगर श्यामदेव क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुँच गए उन्होंने पीड़ित से मामले की जानकारी लेते हुए घटना स्थल पर जाकर आसपास लोगो से पूछताछ की। घटना में प्रयुक्त वाहन की जांच पर उसका नम्बर फर्जी निकला। पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस बदमासो की तलाश में जुट गई।
रिपोर्ट:- राजदेव