आजमगढ़। गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। साथी ने ही इस घटना को अंजाम दिया। गोली मारने की वजह भी बहुत मामूली है। फिलहाल घटना के बाद हमलावर असलहा हवा में लहराते फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर स्थित पेट्रोलपम्प पर शुक्रवार को सुबह ५ बजे के करीब घटी। मृत युवक का नाम कमलेश यादव उम्र २४ वर्ष पुत्र सुरेश यादव है। वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव का रहने वाला था। हुआ यह कि सुबह कमलेश अपने मित्र जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ही हैनपुर गांव निवासी सुनील पुत्र कुन्टू यादव के साथ हाफिजपुर पेट्रोल पम्प पर पहुंचा। उस समय पेट्रोल पम्प बंद था। ऐसे में जब उन्होंने पेट्रोल भरने के लिये कहा तो कर्मचारियों द्वारा यह कहा गया कि पेट्रोल पम्प खुलने के बाद ही भरा जा सकेगा। ऐसे में उन दोनों युवकों ने पेट्रोल कर्मियों से अनुनय-विनय किया। कहाकि वह लोग काफी दूर से आ रहे हैं और जल्दी में एक जगह जाना है। उनके समस्या को देखते हुये पेट्रोल पम्प कर्मियों ने १०० रूपये का पेट्रोल भर दिया। पेट्रोल भरने के बाद वह कर्मचारी अन्दर कमरे में जाने लगा। इसी बीच दोनों युवकों के बीच बाइक चलाने को लेकर कहासुनी होने लगी। दोनों युवक ड्राइविंग करना चाह रहे थे। इसी को लेकर सुनील उर्फ कुन्टू ने असलहा निकालकर कमलेश के ऊपर फायर झोंक दिया। ऐसी स्थिति में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
पेट्रोल पम्प कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पम्प से बरामद उन युवकों की बाइक पर जो नम्बरप्लेट है उसका नम्बर फर्जी है। इसके साथ ही उनके पास अवैध असलहा भी था। इन स्थितियों के बीच यह माना जा रहा कि वह दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के थे और किसी घटना को अंजाम देने के लिये कहीं पर जा रहे थे।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज़मगढ़ > गोली मार कर युवक की हत्या

the authorManish Pandey
All posts byManish Pandey
Leave a reply