Thursday, May 25, 2023
लखनऊ

कॉमन सिविल कोड होना चाहिए योगी आदित्यनाथ ने कहा

SI News Today

लखनऊ । उड़ीसा के भुवनेश्वर से कल रात लौटने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सक्रिय हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया।

विधानभवन के सेंट्रल हाल में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा चंद्रशेखर जी के विचार आज भी जीवंत हैं,चंद्रशेखर जी ने समाजवाद को जातिवाद नहीं बनने दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस देश में कॉमन सिविल कोड होना चाहिए। चंद्रशेखर इस बात के हिमायती थे। योगी चंद्रशेखर पर लिखी एक पुस्तक के लोकार्पण के बाद विधानसभा के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीन तलाक के मसले पर सवाल उठाया और कहा कि जो लोग मौन  हैं वह भी दोषी हैं। योगी ने महाभारत के हवाले से द्रोपती चीर हरण का उदाहरण पेश करते हुए यह बात रखी।

SI News Today
Faiz Ahmad
the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply