लखनऊ: यहां एक महिला से शनिवार देर रात पुलिस बूथ में रेप करने की कोशिश की गई। महिला की चीख पुकार सुन आस-पास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान निरालानगर इलाके के लाल कॉलोनी निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई।
युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
– पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब 12 बजे के आस-पास हसनगंज कोतवाली के डालीगंज में एक बंद पड़े पुलिस बूथ में एक बुजुर्ग महिला से एक युवक रेप की कोशिश कर रहा था। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है।
– इस घटन को सबसे पहले देखनी वाली महिला हुस्नआरा ने बताया- ‘रात को एक महिला के चीखने की आवाज आ रही थी। वहां कई मकान थे तो मुझे लगा कि पति-पत्नी लड़ रहे हैं। मैं पास गई तो देखा आवाज मकान से नहीं पुलिस बूथ से आ रही है।’
– ‘वहां एक औरत नग्नअवस्था में थी जो चीख रही थी और एक लड़का उसका रेप करने की कोशिश कर रहा था। मैं वहां चिल्लाने लगी और लोगों को बुलाया।’
– ‘मेरी आवाज सुन कर लड़का भागने लगा, तब तक आस-पास के लोग आ गए और उसे पकड़ लिया।’
ये है सीओ का कहना
– सीओ अलीगंज मीनाक्षी ने कहा- ‘डालीगंज में बंद पड़े पुलिस बूथ में एक बुजुर्ग महिला जो कि विक्षिष्त है उसके साथ युवक रेप करने की कोशिश कर रहा था। युवक को अरेस्ट लिया गया है।’