Thursday, July 25, 2024
लखनऊ

बुंदेलखंड दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पेयजल संकट से मिल सकती है राहत

SI News Today

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुंदेलखंड दौरे पर जाएंगे। वह झांसी के विकास भवन में चित्रकूट धाम मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जल संरक्षण के लिए तालाबों का निरीक्षण भी करेंगे। योगी ने हाल में समीक्षा के दौरान बुंदेलखंड भ्रमण के संकेत दिए थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह साढ़े दस बजे वह झांसी पहुंचेंगे और फिर बैठक और भ्रमण करेंगे। शाम को पांच बजे लखनऊ वापसी होगी। बुंदेलखंड के विकास की दृष्टि से योगी के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ यहां पर 18 बिंदुओं की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा है कि सीएम जल निगम, जल संस्थान की पेयजल योजना, पशुपालन विभाग की नस्ल सुधार व टीकाकरण, दुग्ध विकास, सूखा राहत, भूमि विकास एवं जल संसाधन, लघु ¨सचाई विभाग की चैकडेम, कूप निर्माण, गहरीकरण, सिंचाई विभाग की  सिंचाई सुविधा, कृषि व विपणन की मंडियों का निर्माण, गेहूं खरीद, उद्यान, वन, विद्युत, लोक निर्माण, ग्राम विकास, वैकल्पिक ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा विभाग, पेंशन, खाद्य एवं रसद विभाग, कानून व्यवस्था, मनरेगा, आदि की समीक्षा करेंगे। बैठक में आयुक्त व डीआइजी ही भाग लेंगे। जनपद स्तर पर तैयारियां कर उसे आयुक्त को उपलब्ध करा दें। ताकि आयुक्त जरूरी जानकारियां सीएम को दे सकें। इधर सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अधिकारी दिन रात आकड़ों की बुकलेट तैयार कर रहे हैं।

 

SI News Today
Faiz Ahmad
the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply