Thursday, July 25, 2024
लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वादा यूपी में चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय बनेंगे

SI News Today

लखनऊ । मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के सरकारी विभागों का प्रजेंटेशन देखकर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। कल उन्होंने पंचायतीराज विभाग के प्रस्तुतीकरण में पंचायतों के सशक्तिकरण का संकल्प दोहराते हुए प्रत्येक चार पंचायतों पर एक चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय की स्थापना और 32,700 ग्राम पंचायत में कार्यालय भवनों का आधुनिकीकरण कराकर इंटरनेट, टीवी आदि आधुनिक संयंत्र उपलब्ध कराने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साथ ही दो अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने का फैसला किया गया। गंगा व सहायक नदियों से जुड़े गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जागरूकता पदयात्रा आयोजित कराया जाएगा। इसके लिए नमामि गंगे परियोजना से धन प्राप्त करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना भारत सरकार को भेजी जाएगी।

 

SI News Today
Faiz Ahmad
the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply