Friday, July 26, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi Mi Max 2 हुआ भारत में Launch: साथ मिल रहा 100GB 4जी डेटा फ्री

SI News Today

Xiaomi Mi Max 2 Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी ने अपना Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन आज (18 जुलाई) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका 4GB रैम वाला मॉडल भारत में लॉन्च किया है। सेल के लिए Mi max 2 को 20 जुलाई को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और ऑफलाइन स्टोर mi home पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी सेल 21 जुलाई को भी होगी। इसके बाद यह सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर अगले सप्ताह 27 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी सेल 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर की जाएगी। इसके अलावा इसे ऑफलाइन स्टोर्स पूर्विका, बिग सी, संगीता, क्रोमा, लौट, विजया सेल्स, ईजोन और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग ऑफर में इसके साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 100GB 4G डेटा फ्री दिया जा रहा है। जियो यूजर्स को 309 या उससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 10GB एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा। यह ऑफर केवल 10 रिचार्ज के लिए है। इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 है। इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

Xiaomi Mi Max 2 फीचर्स: इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64 GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए, Mi Max 2 में ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन एक नैनो और एक माइक्रो सिम सपोर्ट के साथ आता है।  शियोमी मैक्स 2 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। Mi मैक्स 2 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Mi  Max 2 में पावर बैकअप के लिए दमदार 5,300mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया था कि यह स्मार्टफोन एक बार चार्ज होने पर दो दिन तक काम कर सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद इस फोन पर 18 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती हैं या 10 दिन तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इससे 9 घंटे तक गेम खेला जा सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद इससे लगातार 57 घंटे तक फोन पर बात कर सकते है। क्वालकॉम के क्विक चार्ज 3.0 सोपर्ट दिया गया है, जिसमें एक घंटे में 68 फीसदी तक बैटरी चार्ज की जा सकती है। बैटरी भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Here’s Xiaomi Mi Max 2 Launch Updates:

4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है।

रिलायंस जियो यूजर्स को मैक्स 2 के साथ लॉन्चिंग ऑफर में मिल रहा 100GB 4जी डेटा फ्री।

यह गूगल के लेटेस्ट एंड्ऱायड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करेगा। इसमें कंपनी के लेटेस्ट miui 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

इसमें सोनी का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह पुराने mi max के कैमरे से 56 फीसदी बड़ा है।

कंपनी ने इस फोन की 2 दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया है। इसकी बैटरी को 1 घंटे में 68 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि फोन में 5,300mah की बैटरी दी गई है जो कि ऐप्पल के आईफोन 7 प्लस से 81 फीसदी बड़ी है।

इंडिया में मैट ब्लैक फिनिश वाला मॉडल भी पेश किया जाएगा। इसके बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोन की पूरी बॉडी मेटल की है। यह फोन सिर्फ 7.6 मिलीमीटर मोटा है।

स्प्लिट स्क्रीन फोन में दो ऐप को एक ही स्क्रीन पर एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोन में 6.44 इच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इससे गेमिंग का मजा और बढ़ेगा। साथ ही वीडियो देखने में भी ज्यादा मजा आएगा।

शियोमी के Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए प्रोग्राम शुरू।

SI News Today

Leave a Reply