बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। एक अनजान व्यक्ति ने 26 फरवरी को महेश भट्ट को कॉल कर ये धमकी दी थी। उसने महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को भी मारने की धमकी दी है।
बुधवार रात को महेश भट्ट ने एफआईआर दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के कुछ ही देर बार महाराष्ट्र और यूपी पुलिस ने मिलकर धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स का नाम बब्लू श्रीवास्तव है। उससे पूछताछ जारी है।
साथ्ा ही पूरे परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वो खुद को किसी गैंग का सरगना बता रहा था। उसने महेश भट्ट से 50 लाख रुपए की मांग की और पैसे ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी थ्ाी।