Saturday, July 27, 2024
Uncategorized

सीएम योगी ने द‌िए एटीएस जांच के आदेश, तीन घंटे में मांगी रिपोर्ट :राज्यरानी हादसा:

SI News Today

राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये घटना शनिवार सुबह रामपुर के पास हुई। इस हादसे में किसी भी यात्री के मरने की सूचना नहीं है वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। यूपी सीएम ने एटीएस को जांच के आदेश द‌िए हैं और तीन घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और गंभीर रूप से घायलों की के लिए 50 हजार और अन्य घायलों के 25 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने स‌िंचाई राज्यमंत्री महेंद्र ओलख को घायलों को मौके पर मदद उपलब्ध कराने के न‌िर्देश ‌द‌िए हैं साथ ही मुख्य सच‌िव, अपर मुख्य सच‌िव स्वास्थ्य और प्रमुख सच‌िव गृह को मदद और इलाज मुहैया कराने के न‌िर्देश ‌द‌िए हैं।

वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ‌इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं साथ ही सभी घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। हादसा कोशी नदी के ऊपर बने पुल के पास हुआ है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वहीं दुर्घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एटीएस उत्तर प्रदेश के आईजी असीम अरुण ने एटीएस टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के न‌िर्देश द‌िए हैं। एटीएस बरेली की टीम मौके पर पहुंच चुकी है साथ ही नोएडा एटीएस बृजेश कुमार घटनास्थल के ल‌िए रवाना हो चुके हैं।

हेल्पलाइन नंबर

मेरठ- 0121-2401215
नई ‌द‌िल्ली- 011- 23341074
द‌िल्ली- 011- 23962389, 23967332
मुरादाबाद- 1070
बरेली- 0581-2558161, 2558162
लखनऊ- 09794830975
0522 237677

SI News Today

Leave a Reply