Monday, June 3, 2024
Uncategorized

कैटरीना अब नहीं करेंगी सलमान खान के साथ काम?

SI News Today
Katrina will not work with Salman Khan now?
  

अभी हाल ही में ये खबर आई थी कि कैटरीना कैफ, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिम में वो एक स्पेशल रोल करती हुई दिखाई देंगी लेकिन अब जो खबर आ रही है वो कैटरीना के फैंस के लिए बेहद ही दु:खद है.

कैटरीना की कई फिल्में हैं लाइन में
हालांकि, इस खबर को पढ़ने के बाद कैटरीना के फैंस को थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है लेकिन उनके पास इन दिनों इसके अलावा कई और बेहतरीन फिल्में हैं, जो कि इस साल रिलीज होने वाली हैं. उनमें से शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’, आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और वरुण धवन के साथ एक डांसिंग फिल्म है. इन तीनों ही फिल्मों में कैटरीना मुख्य किरदारों में हैं.

‘भारत’ में नहीं होंगी कैटरीना कैफ
एक खबर के मुताबिक उन्हें फिल्म से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘कैटरीना कैफ का कैरेक्टर फिल्म में कुछ खास महत्व नहीं रख रहा था. इसकी वजह से न तो दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव पड़ता और न ही फिल्म की कहानी ही आगे बढ़ती. इसीलिए निर्माताओं ने कैटरीना के किरदार को फिल्म से हटाने का फैसला लिया है. हालांकि, इसकी वजह से कैटरीना, सलमान और अली अब्बास जफर से नाराज नहीं हुई हैं. सभी ने साथ में ये फैसला लिया है.’

SI News Today

Leave a Reply