Saturday, July 27, 2024
दुनियादेश

आईओए और बीएफआई के बीच गतिरोध खत्म, मिल गई मान्यता

SI News Today

नई दिल्ली
भारतीय ओलिंपिक संघ ने लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को दूर करते हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी। आईओए ने बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को भेजे पत्र में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के 7 फरवरी को भेजे पत्र में निहित निर्देशों के तहत आईओए बीएफआई को मान्यता देता है। बशर्ते आईओए की कार्यकारी परिषद या आम सभा इसे मंजूरी दे।’

पिछले साल सितंबर से चला आ रहा गतिरोध भी इसके साथ दूर हो गया। बीएफआई के नए पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ और खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव के बाद पद संभाला था। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘मैं आईओए से मिली मान्यता का स्वागत करता हूं और उम्मीद है कि आम सभा भी इसे मंजूरी दे देगी। सभी खेल ईकाइयों को भारतीय खेलों और खिलाड़ियों के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’

आईओए ने पहले यह कहकर बीएफआई को मान्यता देने से इनकार कर दिया था कि वह अभी भी भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ को आधिकारिक राष्ट्रीय ईकाई मानता है। बाद में मसला मान्यता समिति को सौंपा गया। अब मान्यता मिलने के बाद बीएफआई भारतीय मुक्केबाजी की पूर्ण मान्यता प्राप्त ईकाई है, जिसे एआईबीए और खेल मंत्रालय से पहले ही मान्यता मिल चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply