अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के अपने प्रस्तावित सरकारी दौरे को कथित तौर पर अक्टूबर तक टाल दिया है क्योंकि जून महीने की उनकी प्रस्तावित यात्रा को लेकर कुछ विवाद होने की बात कही जा रही थी। ट्रंप का जून में ब्रिटेन आने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में कुछ खबरों में कहा गया कि यह दौरा अगस्त या सितंबर में हो सकता है।
समाचार पत्र ‘द सन’ की खबर के मुताबिक अब अमेरिकी राष्ट्रपति का यह प्रस्तावित ब्रिटेन दौरा अक्टूबर तक टल गया है। खबर में कहा गया है कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री टेरीजा मे को फोन किया था और शायद इसी के बाद उनकी यात्रा का कार्यक्रम आगे खिसक गया।
अखबार का दावा है कि अब ट्रंप का दौरा पांच से आठ अक्टूबर के बीच हो सकता है।