बांग्लादेश के विशिष्ट सुरक्षा बल के एक शीर्ष अधिकारी की शुक्रवार को मौत हो गई. वह दिनों पहले सिलहट में आतंकवादियों के ठिकाने पर सेना की अगुवाई वाले कमांडो के हमले के दौरान हुए विस्फोट में जख्मी हो गए थे. इस विस्फोट की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी.
सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे
अबुल कलाम आजाद (41) सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और वह रेपिड एक्शन बटालियन के खुफिया विंग के प्रमुख के तौर पर सेवा दे रहे थे. जिस इमारत में चार आतंकी छुपे हुए उसके पास भीड़ में से दो शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और घायल होने के एक हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई
ढाका के सैन्य अस्पताल में हुई मौत
आजाद विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए ढाका ले जाया गया था और फिर सिंगापुर. सेना के डॉक्टरों ने कहा कि आजाद को सिर में गंभीर चोटें लगी थीं. सिंगापुर के डॉक्टरों ने उन्हें वापस भेज दिया था क्योंकि वे उनका इलाज करने में नाकाम रहे थे. ढाका के सैन्य अस्पताल में मौत हुई है. देश में इस्लामिक कट्टरपंथियों से एक दशक से ज्यादा की लड़ाई में मरने वालों में आजाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं