Monday, March 27, 2023
featuredदुनिया

लंदन हमले के बाद ट्रंप ने की ब्रिटिश प्रधानमंत्री से बात,दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा

SI News Today

ब्रिटिश संसदीय परिसर में बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बात की और दोषियों को कानून के दायरे में लाने के लिये अपनी सरकार के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया.

व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा, ‘हमले की प्रतिक्रिया देने और दोषियों को कानून के दायरे में लाने के लिये राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताई और सरकार के पूरे समर्थन का भरोसा दिया. बातचीत में ट्रंप ने ब्रिटिश सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की.

मर्केल ने भी दिखाई एकजुटता
वहीं बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने भी ब्रिटिश संसद पर हुए हमले के बाद कहा कि जर्मनी ब्रिटेन के साथ दृढ़ता और सख्ती से खड़ा है. मर्केल ने एक बयान में कहा, ‘इस गतिविधि की पृष्ठभूमि हालांकि अभी नहीं पता है, लेकिन मैं यह फिर से साफ करना चाहती हूं कि जर्मनी और उसके नागरिक हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ जंग में ब्रिटेन के साथ पूरी दृढ़ता और सख्ती से खड़े हैं.

SI News Today

Leave a Reply