Friday, March 28, 2025
featuredदुनिया

सोमालिया में कार बम विस्फोट, पांच की हुई मौत

SI News Today

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में विस्फोटकों से लदी कार द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट राष्ट्रपति महल के निकट की जांच चौकी पर हुआ. विस्फोट उस वक्त हुआ जब सोमालिया के नए प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की योजना का खाका पेश किया.

 मोगादिशु प्रशासन के प्रवक्ता आबिद फतह उमर हलानी ने कहा, वाहन को सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया जिसके बाद विस्फोट हो गया. विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

यह बम एक फ‍िदायीन हमलावर चला रहा था. मरने वालों में सैनिक और आम नागरिक शामिल हैं. विस्फोट के समय तमाम लोग आसपास थे, जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. सोमालिया में पश्चिमी देशों की मदद से सरकार गठित की गई है, जिसे वहां के आतंकी संगठन अल शबाब से लगातार खतरा बना हुआ है.

SI News Today

Leave a Reply