Friday, May 17, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनिया

Apple Lovers के लिए खुश ख़बरी, अगले महीने तक आ सकता है Iphone का नया मॉडल

SI News Today

Good News for Apple Lovers, the new model of the iPhone can be coming by next month

   

एप्पल के सीईओ टिम कुक को उनके शेयरों की बिक्री से लभर में 5.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. जिस वजह से कंपनी की बाजार पूंजी इसी महीने बढ़कर पहली बार 1,000 अरब डॉलर का आंकड़ पार कर गयी. वही बिजनेस इन्साइडर ने बुधवार की अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी विनियामक दाखिले के अनुसार, कुक ने 12.1 करोड़ डॉलर मूल्य के एप्पल के 2,65,000 शेयरों की बिकवाली की.

रिपोर्ट की मानें तो कुक कर के लिए 6.5 डॉलर रुपये रखने के बाद 5.7 करोड़ डॉलर अपने घर ले गए. कुक को यह पुरस्कार उनके वेतन और बोनस के अतिरिक्त मिला है. कुक की आमदनी पिछले साल 1.28 करोड़ डॉलर थी जिसमें 30 लाख डॉलर उनका वेतन और 93 लाख नकद बोनस था जिसमें 46 फीसदी की वृद्धि हुई. रिपोर्ट के अनुसार कुक की निवल संपत्ति का मूल्य 62.5 करोड़ डॉलर है.

एप्पल ने कहा, वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में उसका राजस्व 53.3 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है. बताया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने आईफोन के नए मॉडल बाजार में उतार सकती है.

SI News Today

Leave a Reply