Saturday, November 9, 2024
18+स्पाइसी बाइट्स

इन तरीकों से बिना प्रोटेक्शन किया जा सकता है सेफ सेक्स, जानिए…

SI News Today
These methods can be protected without safe sex, know ...

अक्सर लोग सेक्स के लिए प्रोटेक्शन इस्तेमाल नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें बाद में अनचाही प्रेगनेंसी का सामना करना पड़ता है। सेक्स में गलती की वजह से कई महिलाओं को गर्भनिरोधक लेने की ज़रुरत पड़ती है, जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर भी पड़ता है। तो क्या ऐसा कोई उपाय है, जिसके बाद बगैर प्रोटेक्शन के सेक्स किया जा सकता है? जी हाँ, सेक्स करने के कुछ तरीके ऐसे हैं, जिसे अपनाने के बाद आप अनचाही प्रेगनेंसी से बच सकते हैं। इस उपायों में से एक है एनल सेक्स, हालांकि इसे करने में आपकी महिला साथी को दर्द हो सकता है, पर इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे बिना कंडोम के कर सकते हैं और इसमें प्रेगनेंसी का कोई खतरा नहीं होता। यह तरीका महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही पसंद आता है। तो अगर अगर आपको या आपके पार्टनर को ऐनल सेक्स का क्रेज है तो आप इसे बेझिझक एन्जॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: जानिए चरम आनंद के लिए कितने समय तक सेक्स संबंध बनाना है जरुरी

ओरल सेक्स के बारे में तो सभी जानते हैं। ये भी सेक्स का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप इंटरकोर्स से बच सकते हैं। यहाँ तक कि अगर एक रिसर्च की माने, तो लोग सेक्स की तुलना में ओरल सेक्स को ज्यादा एन्जॉय करते हैं। ओरल सेक्‍स को बिना कंडोम के किया जा सकता है। साथ ही इसके दो सबसे अधिक फायदे हैं कि इसमे प्रेग्नेंसी का या फिर किसी बीमारी के होने का कोई खतरा नहीं र‌हता। गैप सेक्स के बारे में अक्सर ये कहा जाता है कि इसे करना थोड़ा मुश्किल होता है। असल में इस तरह के सेक्स में पुरुष को ये ध्यान रखना होता है कि वे जब इंटरकोर्स के दौरान चरम पर हों तो स्पर्म वैजाइना में डिस्चार्ज करने के बजाय बाहर डिस्चार्ज करें। हालांकि ये आपके लिए मुश्किल हो सकता है, पर रेगुलर प्रैक्टिस कर आप इसे सीख सकते हैं और उसके बाद इससे आप सेक्स को बेहतर तरीके से एन्‍जॉय कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply