Wednesday, July 24, 2024
featuredउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़लखनऊ

इविवि का बुरा हाल, इन चार छात्र नेताओं पर 25 हजार का इनाम

SI News Today

Award of 25 thousand on four student leaders of Allahabad University

  

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल देख पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अराजकों पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए चार छात्रनेताओं पर 25 हजार का इनाम घोषित करने का एसएसपी को प्रस्ताव भेजा है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हॉस्टल और लाज में दबिश दी, लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। बमबाजी और फायरिंग कर अराजकता फैलाने वाले ऐसे दागी छात्रनेताओं की पुलिस सूची बना रही है।

वहीं सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र ने बताया कि इविवि के पूर्व महामंत्री अभिषेक सिंह माइकल के खिलाफ शिवकुटी में रंगदारी, हमला करने की एफआईआर दर्ज है। आकाश सिंह भी हमला करने का आरोपी है। छात्रनेता सोनू सिंह के खिलाफ भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनके अलावा छात्रनेता सुमित उर्फ अच्युतानंद शुक्ला भी कई मुकदमों में वांछित हैं। इन चारों छात्रनेताओं पर आरोप है कि वे छात्रसंघ चुनाव के दौरान माहौल खराब कर रहे हैं।

बता दे कि कर्नलगंज इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह ने माइकल, सोनू, आकाश और सुमित पर 25-25 हजार का इनाम करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि बुधवार को इविवि में बमबाजी और फायरिंग के पीछे भी इन्हीं छात्रनेताओं का हांथ था।

SI News Today

Leave a Reply