Saturday, July 27, 2024
लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में करेंगे बुंदेलखंड के विकास की समीक्षा

SI News Today

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार बुंदेलखंड दौरे पर हैं। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड के सात जिलों की सभी 19 सीटें भाजपा के खाते में आई। अब योगी सरकार बुंदेलखंड को रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री झांसी में बुंदेलखंड के विकास की समीक्षा करने के साथ तोहफे भी देंगे।

योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों बुंदेलखंड में पेयजल योजना के लिए 47 करोड़ दिए थे। माना जा रहा है कि आज इस बाबत मुख्यमंत्री विकासपरक कुछ घोषणा कर सकते हैं।

इसके साथ ही बुंदेलखंड के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार कर सकते हैं। वह झांसी में अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ गृह जिले गोरखपुर गए थे। दिल्ली व ओडिशा के अलावा वह इलाहाबाद में हाईकोर्ट के एक समारोह में भी गए। वह समीक्षा की दृष्टि से वह पहली बार बुंदेलखंड जा रहे हैं।

 

SI News Today
Faiz Ahmad
the authorFaiz Ahmad

Leave a Reply